मेरठ में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश

मेरठ में दौराला में हाईवे किनारे महिला की लाश पड़ी मिली है। संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश को देखकर पुलिस भी परेशान है। वहीं लाश के पास ट्रेन का टिकट और सल्फास की गोलियां मिली हैं। साथ ही चंद पैसे मिले हैं। राहगीरों ने पुलिस को लाश पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने लाश की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन अब तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस ने महिला की फोटो जारी की है। आसपास के सीसीटीवी भी चैक कर रही है।

आसपास के जिलों में भेजी फोटो 

दौराला में शनिवार को अधेड़ उम्र की महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। लाश पर प्रथम द़ष्टया कोई चोट का निशान नहीं मिला है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि लाश के पास ट्रेन का एक टिकट मिला है। जो मुजफ्फरनगर से मेरठ सकौती आने तक का है। हो सकता है महिला मुजफ्फरनगर की रहने वाली हो।

ट्रेन से मेरठ आई होगी 

महिला ट्रेन से मेरठ आई हो। यहां दौराला में उतरी हो। इसके बाद उसके साथ क्या हुआ मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने शव मोर्चरी में भेज दिया है। हत्या या सुसाइड जो भी है पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मुजफ्फरनगर पुलिस से भी संपर्क किया है। वहां भी महिला की लाश की फोटो सर्कुलेट की है। 

पुलिस की दो टीमें जांच में लगी 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दौराला में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास खेत में शव पड़ा मिला है। शव के पास से सल्फास की गोलियां, रेल का टिकट और पैसे मिले हैं। अधेड़ उम्र की महिला है पहचान के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here