छपार (मुजफ्फरनगर)। गांव खामपुर में विवादित ज़मीन पर निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों के बीच शुक्रवार को जमकर मारपीट हो गई। आरोप है कि एक पक्ष ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर हरफूल, उसकी पत्नी सुशीला और तीन बेटों रवि, सचिन व संदीप को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना में हमलावर पक्ष का एक व्यक्ति भी घायल हुआ है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।