मुजफ्फरनगर में स्टेट लेवल रेसलर पर कातिलाना हमला

मुजफ्फरनगर में राज्य स्तरीय रेसलर पर जानलेवा हमला किया गया है। रेसलर को तीन युवकों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी श्री राम कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं।

श्रीराम कॉलेज बीकॉम का छात्र था रेसलर
सर्कुलर रोड चौधरी चरण सिंह कॉलोनी निवासी चिराग पुत्र दिनेश कुमार नगर के श्रीराम कॉलेज बीकॉम का छात्र है। चिराग स्टेट लेवल पर रेसलिंग कर रहा है। पिता दिनेश कुमार ने थाना छपार में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि किसी कार्य से चिराग अपने दोस्तों के साथ सोमवार शाम को रामपुर तिराहा पर गया था। जहां उस पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। चिराग पर लाठी-डंडों से वार किया गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया।

रामपुर तिराहा गया था
गंभीर घायल अवस्था में चिराग को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। दिनेश कुमार ने बताया कि चिराग अपने दोस्त के साथ रामपुर तिराहा पर गया था। जहां छपार निवासी मुकुल तथा देवांश राजपूत व निशांत राणा ने उस पर जानलेवा हमला किया। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी श्रीराम कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here