मुजफ्फरनगर। जिले की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बच्चन सिंह कॉलोनी में शनिवार शाम एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। यहां 30 वर्षीय युवक दीपक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को दीपक अपने घर में अकेला था। जब परिजन घर लौटे तो उन्होंने दीपक को फंदे पर लटका हुआ पाया। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नई मंडी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दीपक की मौत आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है।
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दीपक ने यह कदम क्यों उठाया हालांकि ये बाद भी सामने आई है कि पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में था। शायद इसी वजह से उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।