मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन का एक शिष्टमंडल संजय अरोरा राष्ट्रीय संयोजक के नेतृत्व में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से मिला और एक ज्ञापन मुख्यमंत्री, मंडल आयुक्त सहारनपुर मंडल और जिलाधिकारी के नाम प्रेषित किया। जिसमें बताया गया कि कस्बा खतौली में शिवालय मंदिर ग्राउंड में ईद मेला नई परंपरा डालने की दृष्टि से लगाया जा रहा है जिसकी अनुमति रद्द करने की मांग की गई।
दिए गए ज्ञापन में बताया कि कस्बा खतौली में शिवालय मंदिर ग्राउंड जी टी रोड पर ईद के मौके पर पहली बार ईद मेले का आयोजन किया जा रहा है इस मेले की अनुमति प्रशासन द्वारा 1 मई से 5 जून तक नई परंपरा डालते हुए दी गई है। कस्बे में ईद मेले को लेकर हिंदू समाज के लोगों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस ईद मेले को पहली बार प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई है। इससे पहले यह मेला कभी यहां पर नहीं लगाया गया। इस मेले के लगने से कस्बे का माहौल खराब हो सकता है। स्थानीय प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा जारी गाइडलाइंस के सभी बिंदुओं को नजरअंदाज कर अनुमति दी गई है।
अतः राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन इस ईद मेले की अनुमति को तत्काल प्रभाव से रद्द कर अनुमति देने वाले अधिकारियों की जांच कर कार्रवाई की मांग करता है। शिष्टमंडल में संजय अरोड़ा, प्रवीण जैन, विजय कुमार त्यागी, जिला अध्यक्ष विपिन शर्मा, नगर अध्यक्ष संजय ठाकुर, मनोज शर्मा, संदीप कुमार, चरण सिंह, बोध राज सिंह आदि शामिल रहे।