मुजफ्फरनगरः नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, प्रमुख समासेवी, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के प्रथम गवर्नर, डी.ए.वी. डिग्री कॉलेज, सनातन धर्म महाविद्यालय मुजफ्फरनगर एवं नगर की अनेक समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े, मृदुभाषी, व्यवहार कुशल बाबू कृष्णगोपाल अग्रवाल रईस का गत 21 अक्टूबर, 2024 को 91 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया।
15 अगस्त, 1933 में जन्मे बाबू कृष्णगोपाल जी के निधन से मुजफ्फरनगर के इतिहास के कालखंड का एक अध्याय उनके निधन से बन्द हो गया। बाबूजी के निधन के दुखद समाचार से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम दर्शन के लिए उनके 30, गाजावाली स्थित निवास स्थान पर लोगों का तांता लगा रहा।
आज प्रातः काली नदी शमशान घाट पर उन्हें अश्रुपूरित नेत्रों से सैकड़ों लोगों ने अंतिम विदाई दी। धार्मिक क्रियाओं के पश्चात बड़े पुत्र अवधेश गोपाल अग्रवाल ने मुखाग्नि दी। छोटे पुत्र राजीव गोपाल अग्रवाल, परिजनों, बाबूजी के सहयोगी, मित्रगण तथा मुजफ्फरनगर के प्रबुद्ध वर्ग के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अंतिम संस्कार में एस.डी. डिग्री कॉलेज, डी.ए.वी. कॉलेज सहित अनेक संस्थाओं की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। ‘देहात’ परिवार बाबूजी के परलोक गमन पर उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता है और प्रभु से प्रार्थना करता है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह दारुण कष्ट सहने की शक्ति दें।