मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर किसानों और आम जनता से जुड़ी 8 मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को दिए गए ज्ञापन में पश्चिमी यूपी में प्लाइवुड इंडस्ट्री को बढ़ावा देने, आवारा पशुओं पर रोक, किसानों को 10 घंटे बिजली, और पुरबालियान में मिनी स्टेडियम निर्माण की मांग की गई।
संगठन ने रजिस्ट्री के समय डीडीए द्वारा वसूले जा रहे 0.5% टैक्स की जांच, कीटनाशकों की गुणवत्ता पर सवाल, झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई, और प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की भी मांग उठाई।
यह प्रदर्शन क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर किया गया था।