भाकियू अ. के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रदर्शन, सर्विस रोड निर्माण की मांग

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना-कांधला मार्ग से करौदा महाजन इंटरचेंज तक सर्विस रोड निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को भाकियू (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक के नेतृत्व में विभिन्न गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। डीएम कार्यालय पर एकत्रित होकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709 पर स्थित ग्राम फुगाना, डूंगर, खेड़ा मस्तान, परसौली, राजपुर छाजपुर समेत लगभग दस गांवों के निवासी राजपुर छाजपुर से करौदा महाजन इंटरचेंज तक सर्विस रोड बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। यह मार्ग अंतरराज्यीय और अंतर्जनपदीय महत्व का है, जो पानीपत (हरियाणा) से लेकर मेरठ-करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ता है।

धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि यदि इस क्षेत्र में दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण कराया जाता है, तो न केवल क्षेत्रीय आवाजाही सुगम होगी, बल्कि औद्योगिक और कृषि आधारित विकास की भी संभावनाएं खुलेंगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि ठीक इसी तरह का निर्माण भाज्जू से बूटराड़ा इंटरचेंज तक किया जा रहा है, लेकिन राजपुर छाजपुर क्षेत्र को इसी परियोजना के तहत नजरअंदाज किया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों में भारी नाराजगी है।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस विषय में समान मानकों के आधार पर निर्णय ले और जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। डीएम ने ज्ञापन प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों से पत्राचार करने और उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

प्रदर्शन में जितेंद्र प्रधान फुगाना, सुनील सरपंच, नीटू दुल्हरा, सुधीर पंवार, प्रवीण पंवार, अमित ठाकुर सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here