मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बातचीत की एवं उनका हालचाल जाना।
उन्होंने स्वयं प्रत्येक भर्ती मरीज से बात की, बातचीत के दौरान भर्ती मरीजों द्वारा चिकित्सालय में दी जा रही सेवाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में बुखार पीडि़तों के लिए विशेष रूप से बनाए गए वार्ड में कुल 28 मरीज तथा 4 बच्चे बुखार से ग्रसित होने पर भर्ती किए गए हैं, ये सभी मरीज सामान्य वायरल बुखार से पीडि़त हैं, इनमें से कोई भी मरीज डेंगू या मलेरिया से पीडि़त नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग और सचेत रहें, अपने खानपान व साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें तथा मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहने व मच्छरदानी का प्रयोग करें, उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क का सही ढंग से अवश्य प्रयोग करें, क्योंकि मास्क के प्रयोग से हम सिर्फ कोरोना बीमारी से नहीं, बल्कि अन्य वायरल जैसी बीमारियों से भी अपना बचाव कर सकते हैं।