निराश्रित पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में बंद किया

रतनपुरी (मुजफ्फरनगर)। ग्रामीणों ने सड़कों पर घूम रहे निराश्रित पशुओं को पकड़कर प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। खंड विकास अधिकारी खतौली शमा सिंह ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और 44 पशुओं को गाड़ियों से अलग अलग गोवंश आश्रय स्थलों में भिजवाया। अभी भी दर्जनों पशु प्राथमिक विद्यालय में बंद हैं। 

ग्रामीणों का कहना है कि निराश्रित पशु फसकों को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों को रात-दिन फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है। गप्त सप्ताह ही एक सांड़ ने खेत की रखवाली कर रहे गांव निवासी किसान अजब सिंह को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ग्रामीणों ने इस समस्या से तंग आकर कई निराश्रित पशुओं को गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बंद कर दिया।

इसकी सूचना एसडीएम खतौली सुबोध कुमार को दी। एसडीएम सुबोध कुमार के निर्देश पर बीडीओ खतौली शमा सिंह मौके पर पहुंचीं। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव और लेखपाल को पशुओं को आसपास के गोवंश आश्रय स्थलों में भेजने की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। इसके पश्चात 44 पशुओं को आसपास स्थित गोवंश आश्रय स्थलों में भेज दिया गया। दर्जनों गौवंश अभी भी प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बंद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here