मुज़फ्फरनगर। सहारनपुर रेंज के डीआईजी अभिषेक सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं को दी जा रही आवासीय सुविधाओं, मेस की गुणवत्ता, भोजन, पेयजल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही, प्रशिक्षण कार्यक्रम में नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों से भी फीडबैक प्राप्त किया।
इस अवसर पर डीआईजी ने पुलिस लाइन के मंदिर प्रांगण में सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर रिक्रूट आरक्षियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, दैनिक जीवन की कठिनाइयों और संस्थान की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। रिक्रूट्स ने अपनी बात रखते हुए प्रशिक्षण संस्थान की व्यवस्थाओं की सराहना की और कुछ सकारात्मक सुझाव भी दिए।
सम्मेलन में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ, एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे समेत सभी क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।