मुजफ़्फरनगर।जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से जानसठ में आयोजित थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं के निस्तारण का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। फरियादियों के प्रति पूरी संवेदशीलता बरतते हुए आने वाले हर समस्या का त्वरित रुप से समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
थाना समाधान दिवस के दौरान कुल 4 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने सख्त रुप से यह निर्देश दिया कि किसी कार्य में किसी भी प्रकार का कोई विलम्ब न हो। खसरा में जो त्रुटियां हो, लेखपाल उसका स्वत: संज्ञान लेते हुए उसे दुरुस्त करेगें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा जो थाने में जो कर्मचारी आते है, उनका एक रजिस्टर होना चाहिए और उनकी उपस्थिति अनिवार्य होना चाहिए। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राजस्व व पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि शिकायत के मौके पर राजस्व व पुलिसकर्मी जाएं और निष्पक्षता बरतते हुए उस प्रकरण का निस्तारण करें। सभी प्रकरण तय समय सीमा के अन्तर्गत अनिवार्य रुप से निस्तारित किए जाएं। जानसठ में सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी जानसठ, संबंधित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहे।