जिलाधिकारी सी.बी सिंह ने कहा – मतदाता पहचान पत्र में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव द्वारा विधान सभा क्षेत्र खतौली के विभिन्न केंद्रों पर स्थित बूथों पर आज जनपद में संचालित विशेष अभियान के चतुर्थ दिवस पर बूथों के निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपस्थित सुपरवाइजर व संबंधित बी0एल0ओ0 को निर्देश दिए। उन्होंने सर्वप्रथम पिकेट इण्टर कॉलेज, खतौली का निरीक्षण किया। जहां स्थापित बूथ 314व 333 पर उपस्थित बीएलओ से की जाने वाली कार्रवाई का संक्षिप्त ब्यौरा लिया। बूथ पर तैनात बी0एल0ओ0 द्वारा सर्वे का कार्य पूर्ण किया जाना बताया गया। जहां मौके पर लगभग 25 फॉर्म में से 6 भरे पाए गए जिसमें ज्यादातर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले एवं महिलाएं व नए मतदाता को जोडने हेतु फॉर्म भरे गए थे। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो व्यक्ति 22 से 25 वर्ष के उम्र पर कर चुके हैं उनके नए फॉर्म भरने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उनका वोटर पहचान पत्र पूर्व में किसी अन्य स्थान से जारी तो नहीं हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा अच्छे कार्य की प्रशंसा भी की।

इसके पश्चात उन्होंने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भैंसी का निरीक्षण किया। जहां बूथ क्रमांक 124 एवं 125, 126, 127, 128, 129, 130 पर सर्वे का कार्य अभी तक पूर्ण न करने, अपने बूथ के संबंध में प्रश्न करने पर कोई स्पष्ट उत्तर न दिए जाने एवं मतदाता पंजीकरण जैसे प्राथमिक कार्य में शिथिलता पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए दो दिवसों में सर्वे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उसके उपरांत ब्लॉक संसाधन केंद्र/कम्पोजिट विद्यालय भैंसी के बूथ संख्या 128, 129, 130  का निरीक्षण किया गया कार्य पूर्ण न करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए दो दिवसों में कार्य पूर्ण करने निर्देश दिये।

उन्होंने  सभी बी0एल0ओ0 से किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए कि समस्त बी0एल0ओ0 द्वारा 18 से 19 वर्ष तक के छात्र छात्राओं के फॉर्म 6 भराकर उन्हें मतदाता बनाये जाने के साथ ही लिंगानुपात बनाये रखे जाने हेतु मुख्य रूप से शात प्रतिशत महिलाओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी हो उनका भी नाम मतदाता सूची से हटाए जाने हेतु सर्वे पूर्ण करते हुए दिव्यांग मतदाता का ब्यौरा भी रखा जाए। अब यह विशेष अभियान अंतिम पायदान पर है इसलिए आप लोग इस कार्य को विशेष रूप से करें और उन्होंने कहां बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर सर्वे कर शत प्रतिशत मतदाताओं को सूची में अंकित करें। इस मौके पर एसडीएम सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here