डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने मनाया होली मिलन समारोह

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब मुजफ्फरनगर द्वारा लिंक रोड स्थित कमला बैंकेट हाल में होली के रंग पत्रकारों के साथ कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें जनपदभर के राजनेताओं, समाजसेवियों, व्यापारियों ने शामिल होकर रंगोत्सव धूमधाम के साथ मनाया।

कार्यक्रम में उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिला पंचायत परिषद अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, डीएम उमेश मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल, आईआईए चेयरमैन पवन कुमार गोयल, भाजपा नेता गौरव स्वरूप,पूर्व चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन डा. सुभाषचंद शर्मा, विपुल भटनागर, कुशपुरी भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पाल सिह वर्मा, उद्योगपति रघुराज गर्ग, समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू, रालोद नेता अमरनाथ पाल सीओ सिटी राजू कुमार साहू आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सभी ने एक दूसरे के बीच भाईचारे, प्रेम व सद्भाव का संदेश दिया। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भगवान भोले को समर्पित होली का गीत एवं चुटकुले सुनाकर वाह वाही लूटी।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने सभी का आभार जताया। उन्होंने जिले के सबसे वरिष्ठ और देहात के संपादक श्री गोविंद वर्मा का माला और पटका पहनाकर अभिनंदन किया। होली मिलन समारोह में समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े सभी पत्रकार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here