धरने पर बैठे दुकानदारों से मिले डीएम, नई जगह और सुविधा देने का आश्वासन

मुजफ्फरनगर। शहर के सौन्दर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए डीएम उमेश मिश्रा ने चाट बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने के एडीएम प्रशासन और ईओ को आदेश दिए है। डीएम ने दुकानदारों के जगह और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए हैं।

डीएम ने दुकानदारों के साथ वार्ता कर उन्हें आश्वासन दिया है, वहीं शहर के सौन्दर्यीकरण में दुकानदारों और सभी नगरवासियों से सहयोग के लिए अपील की है। टाउन हाल रोड पर चाट बाजार बंद होने के कारण पिछले एक सप्ताह से सभी दुकानदार धरने पर बैठे हुए हैं। उक्त दुकानदारों को डीएम ने वार्ता के लिए बुलाया। सभी दुकानदार भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में डीएम के पास वार्ता करने के लिए पहुंचे। डीएम ने दुकानदारों की सभी समस्याओं को सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया। डीएम ने एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह और ईओ डा. प्रज्ञा सिंह को चाट बाजार के लिए जगह का चयन करने के निर्देश दिए।

डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि दुकानदारों को दूसरे स्थान पर चाट बाजार लगाने के लिए पानी, लाइट आदि सभी सुविधाई दी जाएगी। उधर टाउन हाल रोड से चाट बाजार बंद होने से यहां पर लगने वाला जाम की खत्म हो जाएगा। नगरवासियों ने कहा कि अब टाउन हाल रोड पर जाते हुए जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब नगर पालिका के द्वारा टाउन हाल रोड पर सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here