डीएम-एसएसपी ने सुरक्षा के मद्देनजर तैयार ‘रैड स्कीम’ का परीक्षण किया

मुजफ्फरनगर में आगामी त्यौाहारों को देखते हुए दंगा नियंत्रण को माक ड्रिल किया गया। डीएम चन्द्रभूषण सिंह व एसएसपी अभिषेक यादव ने फुल बाडी प्रोटैक्टर से लैस होकर फोर्स के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अराजकता या अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जानकारी दी कि जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं बलवे के समय सुरक्षा की दृष्टि से तैयार की गयी रैड स्कीम का शहरी क्षेत्र में परीक्षण किया गया।

संवेदनशील एरिया में फोर्स किया गया तैनात

जनपद मुजफ्फरनगर में आगामी त्योहारों को देखते हुए डीएम चंद्र भूषण सिंह एसएसपी अभिषेक यादव ने मॉक ड्रिल अभियान चलाया। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि आगामी त्यौहार को देखते हुए पुलिस फोर्स को संवेदनशील एरिया में तैनाती दी गई है और उन्हें दंगों और बवाल से निपटने की पूरी ट्रेनिंग दी गई है। शहर को कई जोन में बांटा गया है। बताया कि उनकी रेड स्कीम यलो स्कीम ग्रीन स्कीम आदि कई तरीके की स्कीम हैं। जिसमें पुलिस कर्मियों को तुरंत दिशा निर्देश दिए जाते हैं और वह सूचना मिलते ही दंगा ग्रस्त इलाकों में जाकर अपनी ड्यूटी संभाल लेते हैं। हर पुलिसकर्मी को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी बॉडी प्रोटेक्टर हेलमेट लगाकर शस्त्र और डंडा लेकर तुरंत दंगाग्रस्त एरिया में अपनी ड्यूटी पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर ड्यूटी संभाले। वहीं जनपद में किसी को भी अफवाह फैलाने का मौका नहीं दिया जाएगा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस टीम नजर बनाए हुए है। कोई भी अगर शहर का माहौल खराब करना चाहेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एनएसए लगाने तक की कार्रवाई की जा सकती है। कहा कि जनपद में अभी मॉक ड्रिल हो रहा है। अगर जरूरत पड़ेगी तो शहर के बाहर से भी पुलिस फोर्स मंगाई जाएगी। शहर का माहौल किसी भी तरह असामाजिक तत्वों से खराब नहीं होने दिया जाएगा। दंगा नियंत्रण का माक ड्रिल शिव चौक, भगतसिंह रोड, मीनाक्षी चौक, खालापार, फक्करशाह चौक सहित शहर के कई संवेदनशील एरिया में चला। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप सिंह आदि शामिल रहे।

मुस्लिम एरिया में फोर्स की तैनाती से असमंजस

दंगा नियंत्रण का माक ड्रिल तथा रेड स्कीम का परीक्षण। दोनों ही एक्सरसाइज के तहत कमोबेश अधिकतर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में शाम से ही फोर्स की तैनाती से लोगों में असमंजस बरकरार रहा। शाम के समय डीएम व एसएसपी ने इस संबंध में लोगों को जानकारी दी। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हंगामे तथा फिर अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए गए अभियान के मद्देनजर भी लोगों में हल्की दहशत देखी गई। आला अधिकारियों ने स्थिति साफ की तो लोगों का असमंजस दूर हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here