मुज़फ्फरनगर। जिले में एक युवती ने एक चिकित्सक पर इलाज के दौरान अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया। मामला थाना ककरौली क्षेत्र का है, जहां पीड़िता के परिजनों और डॉक्टर के बीच हाथापाई भी हुई। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर समेत दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
पीड़िता का कहना है कि वह अपने छोटे भाई के साथ भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित डॉक्टर के क्लिनिक पर इलाज के लिए गई थी। आरोप है कि डॉक्टर ने उसे अकेले केबिन में बुलाकर आपत्तिजनक हरकत की। युवती के अनुसार, उसका भाई क्लिनिक के बाहर इंतजार कर रहा था, तभी यह घटना हुई।
युवती ने बाहर आकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद वे क्लिनिक पहुंचे। वहां कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चिकित्सक वीरपाल सहरावत, जो भोकरहेड़ी के निवासी हैं, को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़ा हुआ है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर छेड़छाड़ जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भोपा थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह के मुताबिक, पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्रवाई कर रही है।