मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मुद्दे पर लोगों से संयम बरतने और अनावश्यक छेड़छाड़ से बचने की अपील की। टिकैत का कहना है कि इतिहास के पन्नों में दर्ज घटनाओं को लेकर आज के समय में बेवजह का हंगामा खड़ा करना ठीक नहीं है।
नरेश टिकैत ने कहा, अपने समय में कौन क्या रहा, हमे क्या पता? वो तो इतिहास के पन्नों में ही है। कोई गलत कह रहा है तो कोई कुछ कह रहा है और जो चले गए उनका जो भी कार्यकाल था… ठीक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अतीत को लेकर बार-बार विवाद खड़ा करने से कोई फायदा नहीं है। उनका मानना है कि लोगों को अपने वर्तमान में ध्यान देना चाहिए और शांति बनाए रखनी चाहिए।
टिकैत ने उन लोगों की मानसिकता पर भी सवाल उठाए जो इस तरह के विवादों को हवा देते हैं। उन्होंने कहा, “अपने आप में ठीक रहो, खामख्वाह में उसकी कब्र को ये कर दो वो कर दो… इस तरह की मानसिकता के जो लोग हैं, वो अपनी बयानबाजी से बाज आएं। ऐसा काम ना करें।“ उनका साफ संदेश था कि ऐतिहासिक व्यक्तियों या स्थानों को लेकर अनावश्यक हस्तक्षेप और बयानबाजी से समाज में तनाव ही बढ़ता है।