मुजफ्फरनगर। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरुवार को प्रसिद्ध ईएनटी सर्जन डॉ. एम.के. तनेजा के नेतृत्व में बुद्धि विकास एवं योग कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह शामिल हुए।
सांसद अरुण सिंह ने कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. तनेजा द्वारा मेमोरी एन्हांसमेंट योग का आयोजन एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने डॉ. तनेजा के योग के आधुनिकीकरण और मनोवैज्ञानिक तरीके से सिखाने के प्रयास को अनुकरणीय बताया।
कार्यशाला की शुरुआत ओम उच्चारण से हुई, जिसके बाद ताड़ासन, अर्धचंद्रासन, उन्मुक्त मुद्रा, त्राटक, भ्रामरी प्राणायाम और ध्यान कराया गया। डॉ. तनेजा ने प्रतिभागियों को भाग्य रेखा जागृत करने, शून्य मुद्रा से शनि को बलवान बनाने, तथा बाह्य कुम्भक द्वारा इच्छाशक्ति और आयु बढ़ाने के उपाय भी बताए।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य महेश और डॉ. अखिलेश कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. चंचल सक्सेना, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. तारिणी तनेजा, डॉ. रिंकू गोयल, कौशल आर्य, टी.एस. रावत, पंडित संजीव शर्मा और डॉ. अनुभव सिंघल को सम्मानित किया गया।