ग्रामीण इलाकों में उड़ता दिखा ड्रोन, लोगों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम निर्धना, दधेड़ू, कुटेसरा, रोनी हरजीपुर, चौकड़ा, दलीपुरा और कसियारा सहित कई गांवों में शनिवार रात एक अज्ञात ड्रोन उड़ता देखा गया। घरों के ऊपर मंडराते ड्रोन को देखकर ग्रामीणों में चिंता और भय का माहौल बन गया। संभावित आपराधिक आशंका को देखते हुए कई गांवों में लोग लाठी-डंडों के साथ पूरी रात जागते रहे।

रात करीब 11:30 बजे कुछ ग्रामीणों ने घरों के ऊपर ड्रोन को उड़ते देखा और हड़कंप मच गया। लोगों ने शोर मचाते हुए उसका पीछा किया, लेकिन वह एक किलोमीटर दूर जंगल की ओर जाकर ओझल हो गया। घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया, खासकर व्हाट्सएप पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और संबंधित क्षेत्रों में टीमें रवाना की गईं। चरथावल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि ड्रोन देखे जाने की सूचना विभिन्न गांवों से प्राप्त हुई है। पुलिस टीमों को तत्काल मौके पर भेजा गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here