शराब के नशे में बेटे ने कर दी पिता की पीट-पीटकर हत्या

मुजफ्फरनगर। जानसठ क्षेत्र के अहरोड़ा में शराब के नशे में बेटे ने तवे से पीट-पीटकर बुजुर्ग पिता सुंदर पाल वाल्मीकि (72) की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। रातभर शव घर में पड़ा रहा। दिन निकलने पर लोगों को जानकार मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। 

जानसठ के गांव अहरोड़ा में बुधवार रात मिंटू शराब के नशे में घर आया। यहां उसकी अपने पिता सुंदर पाल वाल्मीकि से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर मिंटू ने रोटी सेंकने वाले तवे से पीट-पीट कर सुंदर पाल की हत्या कर दी और फरार हो गया था। 

बृहस्पतिवार सुबह शव पड़ा देखकर लोगों को वारदात का पता चला। इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी बेटे की तलाश की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here