श्रावण मास के दौरान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक अप्रिय घटना सामने आई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बामनहेड़ी पुल पर एक ई-रिक्शा चालक ने सड़क किनारे रखी कांवड़ियों की कांवड़ों को टक्कर मार दी, जिससे श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। अधिकारियों ने तुरंत हरिद्वार से गंगाजल मंगवाकर कांवड़ियों को सौंपा, जिसके बाद कांवड़ यात्री शांत हुए और अपनी यात्रा के लिए रवाना हो गए।
इस बीच ई-रिक्शा चालक घटना के बाद वाहन को पास के जंगल में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
श्रावण मास को देखते हुए प्रशासन ने कांवड़ यात्रा मार्गों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वॉच टावरों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं, और मोबाइल पेट्रोलिंग टीमों को भी सतर्क रखा गया है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।