मुजफ्फरनगर। नई मंडी के पीएनबी बैंक के पास देर रात विद्युत पोल में भीषण आग लग गई। जिससे इलाके की बिजली गुल हो गई। विद्युत पोल में लगी भीषण आग से बिजली के तार पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आनन-फानन में आस-पास मौजूद लोगों ने विद्युत पोल की आग बुझाने के प्रयास किए, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सारे तार जलकर खाक हो गए जिसके कारण इलाके में अंधेरा छा गया।