स्कूल जा रहे छात्रों की इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, समय रहते कूदकर बचाई जान

मुज़फ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंसारी रोड पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब स्कूल जा रहे दो छात्रों की इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे स्कूटी से पहले धुआं उठता दिखाई दिया और फिर देखते ही देखते उसमें आग लग गई। आग की लपटें उठती देख दोनों छात्र तुरंत स्कूटी से कूद पड़े और उन्होंने समय रहते खुद को सुरक्षित कर लिया।

घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय निवासियों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि स्कूटी में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। आग इतनी तेज़ थी कि स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here