मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल बिजलीघर से जुड़े एक बड़े ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने से शुक्रवार को रूड़की रोड क्षेत्र के कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति आठ घंटे से अधिक समय तक ठप रही। बिजली कटौती के चलते स्थानीय निवासियों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा।
दोपहर करीब एक बजे ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आने से उसका कंडक्टर जल गया, जिससे आनंदपुरी, इंद्रा कॉलोनी, कच्ची सड़क, साकेत, ब्रह्मपुरी और केवलपुरी सहित आसपास के इलाकों की सप्लाई बाधित हो गई। मरम्मत कार्य के दौरान एक कर्मचारी को हल्का करंट भी लगा, हालांकि वह सुरक्षित है।
इस दौरान विद्युत विभाग की टीम द्वारा लगातार ट्रांसफार्मर की मरम्मत का प्रयास किया गया।
इधर, रात करीब 8:30 बजे अंसारी रोड पर एक अन्य ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और पास खड़ी एक वाहन को समय रहते सुरक्षित स्थान पर हटा लिया गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल विद्युत विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे।