मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सपना कश्यप ने तहसील जानसठ का दौरा कर महिलाओं की समस्याएं सुनीं और उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने “जागरूकता चौपाल एवं महिला जनसुनवाई” कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं से संवाद कर उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना। इस दौरान कुल 12 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इसके अलावा श्रीमती कश्यप ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए। साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत अटल आवासीय विद्यालय, नंगला बुजुर्ग में फलदार पौधों का रोपण भी किया और विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
बाद में उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, भोपा का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने छात्राओं के रहने, पढ़ने और भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने “हर घर तिरंगा अभियान-2025” के तहत छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज भी भेंट किए।
कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऋषिका सिंह, नायब तहसीलदार बृजेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, बीडीओ विशाखा, कोतवाली जानसठ प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विंध्यांचल शुक्ला, महिला थाना प्रभारी संगीता चौधरी, एच्छिक ब्यूरो प्रभारी सुमनलता कौर और बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।