मुजफ्फरनगर। शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए नगर पालिका ने जेएस एनवायरो सर्विस प्रा. लि. कंपनी से अनुबंध किया है। करीब 1.25 करोड़ रुपये प्रतिमाह की लागत से तीन साल के लिए हुए इस करार के तहत कंपनी को प्रत्येक घर से कचरा उठाने और डलावघरों की सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि दो माह से अधिक समय बीतने के बाद भी कंपनी अनुबंध की शर्तों के अनुरूप कार्य नहीं कर पा रही है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय कुमार शाही को कंपनी के कामकाज की निगरानी का दायित्व सौंपा गया है, लेकिन उन्हें यह तक पता नहीं है कि अब तक कितने घरों से कचरा उठाया गया है। उनकी लापरवाही से सफाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह शहर की स्वच्छता को लेकर गंभीर हैं और जनजागरूकता बढ़ाने में जुटी हैं, जबकि कुछ अफसरों की उदासीनता से हालात बिगड़े हुए हैं। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण ठीक से न होने के कारण नगरवासी लगातार परेशान हैं।