छपार। केंद्र में भाजपा सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी वंदना वर्मा ने कहा कि देश को प्रगति की दिशा में आगे ले जाने के लिए हर व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
बरला इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में वंदना वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास’ की भावना के साथ समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि बीते दस वर्षों में कृषि क्षेत्र का बजट पांच गुना तक बढ़ाया गया है, जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिला है।
इस अवसर पर मंडल प्रभारी सुशील त्यागी, मंडल अध्यक्ष अंकुर त्यागी और पुरकाजी विधानसभा संयोजक कुशवेंद्र तोमर ने भी सरकार की उपलब्धियों को साझा किया। कार्यक्रम में कुंवरपाल खजांची, दिनेश शर्मा, मनोज देशवाल, विशाल त्यागी, प्रताप सिंह, सुक्कड़ सिंह, अनमोल त्यागी और गौरव त्यागी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।