मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव सिलाजुड्डी में चल रही नकली खाद निर्माण इकाई पर पुलिस ने छापेमारी कर लगभग 40 लाख रुपये की सामग्री बरामद की है। पुलिस ने मौके से पाँच आरोपियों को पकड़कर उन्हें जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि क्षेत्राधिकारी मंडी रूपाली, नई मंडी पुलिस और विशेष अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर सिलाजुड्डी स्थित एक निजी स्थान पर छापा मारा। वहां ‘श्रीराम एग्रो जैविक उद्योग’ के नाम से चल रही इकाई में कुछ लोग नामी कंपनियों (जैसे इफको, दयाल, आईपीएल, एफएमसी आदि) के नाम पर नकली खाद, खरपतवार नाशक और कीट नियंत्रण दवाएँ तैयार कर रहे थे।
मौके से बड़ी मात्रा में रसायन, पैक करने वाली मशीनें, खाली बोरे, नकली लेबल व एक पिकअप वाहन बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी और तरीका
गिरफ्तार लोगों में रमेशपाल (निवासी बच्चन सिंह कॉलोनी), आसिफ, आरिफ, सलीम (तीनों निवासी शेरनगर) और रियासत (निवासी ग्राम नसीरपुर) शामिल हैं। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे हापुड़ से नामी कंपनियों के खाली थैले व छपे हुए लेबल लाकर नकली सामग्री उनमें भरते और उसे असली बताकर बाजार में बेचते थे। तैयार माल को रियासत विभिन्न स्थानों पर पहुँचाने का कार्य करता था।
जिला कृषि अधिकारी राहुल सिंह तेवतिया की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम को पुरस्कार
इस उल्लेखनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।