मुजफ्फरनगर। अमेरिका, रूस और जापान की नामी कंपनियों के नाम पर नकली हेल्थ सप्लीमेंट तैयार कर बेचने वाले दो सगे भाइयों को खालापार पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी थाना क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर स्थित अपने मकान में यह धंधा चला रहे थे। छापेमारी में पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के प्रोटीन पाउडर, ओमेगा, कैप्सूल और अन्य सप्लीमेंट बरामद किए। इन उत्पादों पर ‘मेड इन रशिया’, ‘मेड इन यूएसए’ और ‘मेड इन जापान’ के लेबल लगे थे।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान को सूचना मिली थी कि हर्बल पावर फार्मेसी के लाइसेंस की आड़ में विदेशी ब्रांड के नाम पर नकली सप्लीमेंट बनाए जा रहे हैं। टीम ने छापेमारी कर आरोपियों आसिफ सैफी और जावेद, निवासी किदवईनगर (स्थायी पता हरसौलिया पट्टी पुरबालियान, थाना मंसूरपुर) को पकड़ लिया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों के पास विदेशी कंपनियों का असली माल नहीं आता था। वे दिल्ली से खाली डिब्बे, फर्जी लेबल, रैपर और कच्चा माल मंगवाकर अपने घर पर ही पैकिंग मशीन से नकली सप्लीमेंट तैयार करते थे। इन पर एमआरपी और बैच नंबर छापकर इन्हें बाजार में असली उत्पाद की तरह बेचते थे।
पुलिस ने मौके से रूस की अंजेग फार्मा, अमेरिका की एडवांस माइड्रोल और जापान की रेपिड कट्स जैसी कंपनियों के नकली डिब्बे, लेबल, बारकोड स्टीकर, पैकिंग मशीन, एमआरपी प्रिंट मशीन, कैप्सूल और कच्चा माल बरामद किया। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों और सप्लायरों की तलाश में है।