मुजफ्फरनगर में खेत पर पानी चलाने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किसान का शव उसी की ट्यूबवेल के 40 फिट गहरे कुएं से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं किसान की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव शाहडब्बर निवासी 23 वर्षीय अनुज पुत्र ओमपाल गांव में ही खेती करता है। बड़े भाई कालू राठी ने बताया कि अनुज सोमवार को 1 बजे के करीब खेत पर पानी चलाने के लिए गया था। उन्होंने बताया कि आमतौर पर उसके वापस आने का समय शाम 5 बजे का था। लेकिन 6 बजने के बाद भी अनुज वापस नहीं लौटा तो उन लोगों को उसकी चिंता हुई।
उन्होंने बताया कि गांव वालों को साथ लेकर अनुज की खेतों पर तलाश शुरू की। हिंडन नदी और उसके आसपास भी उसको काफी तलाशा लेकिन वह नहीं मिला। ट्यूबवेल पर बाहर से गेट बंद था। लेकिन उस पर कुंडा नहीं चढ़ा हुआ था। ट्यूबवेल के भीतर भी अनुज नहीं मिला। काफी तलाश के बाद जब ट्यूबवेल के कुएं में टॉर्च की रोशनी डालकर देखी गई तो अनुज वहां पड़ा हुआ मिला।
काफी मशक्कत के बाद अनुज को बाहर निकल गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कालू राठी ने बताया कि पुलिस ने अनुज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया कि अभी इस मामले में किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। मृतक अनुज के गले पर चोट का हल्का निशान भी है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अनुज अविवाहित था।