मुजफ्फरनगर। टांडा माजरा गांव में एक किसान की पुरानी रंजिश के चलते अपहरण के बाद बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। सनसनी तब फैली जब आरोपियों ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर हत्या की जिम्मेदारी ली और वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने शव को जंगल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव टांडा माजरा निवासी 55 वर्षीय रविंद्र पुत्र ब्रजपाल सोमवार को खेत पर गया था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों का आरोप है कि गांव के दो युवकों ने पहले रविंद्र के साथ मारपीट की और फिर उसे जबरन उठाकर ले गए। बाद में आरोपियों ने उसे गोलियों से छलनी कर रसूलपुर दभेड़ी के जंगल में फेंक दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चलाया और शव को बरामद कर लिया। मृतक के पिता ब्रजपाल ने पुलिस को दी तहरीर में गांव के ही निखिल और विक्रांत के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
लाइव वीडियो से मचा हड़कंप
घटना के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर स्वीकार किया कि उन्होंने रविंद्र की हत्या कर पुरानी रंजिश का बदला लिया है। वीडियो सामने आने के बाद गांव में दहशत फैल गई और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस का कहना है कि वीडियो को तकनीकी जांच के लिए भेजा गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।