मोरना तिराई सत्र आरंभ होते ही किसानों ने कर दिया हंगामा

मोरना। दी गंगा किसान सहकारी चीनी मिल मोरना गन्ना पेराई स्त्र का शुभारंभ जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ में पूर्ण आहुति प्रदान की। वहीं गन्ना पेराई स्त्र की प्रथम बेल बुग्गी लेकर आये किसान आशीष पुत्र जितेंद्र करहेड़ा व सोनू पुत्र ऋषिपाल ट्रैक्टर-ट्राली किसान सोनू पुत्र ऋषिपाल करहेड़ा को पटका पहना, मिठाई खिला, बाल्टी देकर सम्मानित किया गया। वही किसानों के शिफ्ट विवाद को बढ़ते देख जिलाधिकारी ने यथावत स्थिति में शिफ्ट चलाने की बात कही। दी गंगा किसान चीनी मिल मोरना का वर्ष 2०21 गन्ना पेराई स्त्र का शुभारंभ पर मिल प्रांगण में यज्ञ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह, एडीएम अमित कुमार, उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार व जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, मोरना ब्लाक प्रमुख अनिल राठी, प्रबन्धक कमल रस्तोगी, ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक जगदीश प्रसाद दिवाकर, समाजसेवी जोगेंद्र वर्मा, मोनू प्रधान, चेयरमैन राहुल, मुमताज अली, डा. वीरपाल सहरावत, देवेंद्र चेयरमैन संघ, धर्मपाल राठी, चन्द्रवीर राठी, भाकियू ब्लाक अध्यक्ष विकास, योगेश शर्मा, बाबू खां, वेदवीर सहरावत, डारेक्टर रजत राठी, अरुण, मनोज, कंवरपाल, नीटू, सतबीर, सुदेश लालाजी, अनुज पहलवान, सर्वेंद्र राठी, रामपाल, ओमबीर सिंह, प्रदीप बाबा, सोरण सिंह आदि सैकड़ों किसानों ने आहुति प्रदान की। जिलाधिकारी ने केन यार्ड चेन पर नारियल फोड़, मोटर का बटन दबा, चेन में गन्ना डालकर गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया। आयोजन में चीफ इंजीनियर डा. शिव स्वरूप, मुख्य रसायन विद सतेंद्र त्रिपाठी, मुख्य लेखाकार अरुण श्रीवास्तव, मुख्य गन्नाधिकारी अंकित चौधरी, ऋषिपाल, अनीश आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।


शिफ्ट बदलने को लेकर किसानों ने किया हंगामा:
शिफ्ट बदलने को लेकर किसानों के बीच विवाद हो गया, जिसके चलते पुलिस ने हल्की लाठीचार्ज कर किसानों को दौड़कर हालात पर काबू पाया। गणमान्य लोगों ने दोनों पक्ष को समज़बूझकर शांत किया। मोरना मिल के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिफ्ट बदलने को लेकर दो किसान पक्ष में विवाद होने से मारपीट हो गई, जिसके चलते सीओ भोपा गिरजाशंकर शंकर के आदेश पर भोपा पुलिस व ककरौली पुलिस ने मारपीट कर रहे किसानों को हल्की लाठीचार्ज कर दौड़ा लिया। दोनों पक्ष के किसानों को अलग-अलग रास्तों से मिल परिसर से बाहर कर शान्ति व्यवस्था बनाई।  किसानों ने शिफ्ट नहीं बदले जाने पर, मिल को गन्ना सप्लाई नहीं देंने का ऐलान किया। जीएम को बंधक बना जमीन पर बैठाया।  मिल में शिफ्ट बदलने को लेकर कस्बा भोकरहेड़ी, छछरौली, बेहड़ा थ्रू, धीराहेड़ी, माजरा, निरगाजनी आदि गांव के सैकड़ो किसान रामलाल, फ़ोनदि, ब्रजवीर राहुल, धीरसिंह डारेक्टर, धर्मेन्द्र, धीरेंद्र, देवेंद्र, रविन्द्र, रामबीर आदि सैकड़ों किसानों ने प्रबन्धक कमल रस्तोगी, सीसीओ अंकित चौधरीं का घेराव कर बंधक बनाते हुए जमीन पर बैठा लिया, जिस पर कमल रस्तोगी ने बताया कि देर शाम जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह से मिलकर मामले से अवगत कराया जाएगा, जिस पर सभी की सहमति बनेगी वैसे ही शिफ्ट वाइज गाँव से पर्ची से गन्ना लिया जाएगा। चेयरमैन प्रतिनिधि राहुल चौधरी ने बताया कि जीएम के साथ मिल डारेक्टर भी अपनी बात रखेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here