मनेश गुप्ता और जिला अस्पताल के कर्मचारियों के बीच जमकर हंगामा

मुजफ्फरनगर। शनिवार की दोपहर को जिला चिकित्सालय में जनकल्याण उपभोगता समिति के अध्यक्ष मनेश गुप्ता और स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच अभद्र व्यवहार को लेकर जबरदस्त हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मनेश गुप्ता को हिरासत में ले लिया। अस्पताल प्रशासन का आरोप है कि मनेश गुप्ता ने स्वास्थ्य कर्मचारियों से अभद्रता करने के साथ एक महिला के प्रति जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है।


ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व मनेश गुप्ता द्वारा साँझक गांव निवासी एक महिला मोनिका को ऑपरेशन कराने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था इसके बाद उनसे वहां के कर्मचारियों ने रिश्वत की मांग की थी लेकिन सीएमएस से शिकायत करने के बाद महिला का ऑपरेशन संपन्न हो गया। शनिवार को अस्पताल से मोनिका के डिस्चार्ज किए जाने पर वार्डन के साथ मनेश गुप्ता की नोकझोंक हो गई और हंगामा खड़ा हो गया।

अस्पताल के डॉक्टर संजीव का आरोप है मनेश गुप्ता ने महिला वार्ड में नर्सों के साथ बदतमीजी की और अपने साथ लाई गई एक महिला के प्रति जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने मनेश गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की। दूसरी ओर मनेश गुप्ता विवाद का कारण अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार को बता रहे हैं। अस्पताल में इस प्रकार के आरोप पहले भी लग चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here