मुजफ्फरनगर में कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। जिसमें कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शेरपुर गांव निवासी एक पक्ष के दिलशाद ने मुकदमा दर्ज कराया कि रात में उनके परिवार के सदस्य घर पर थे। तभी पड़ोसी साबिर, सालिम, नाजिम व सलमान और उनके परिवार की महिलाएं उनके घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। इसमें दिलशाद, इशरार, राशिद, कौशर घायल हो गए। शोर मचाने पर हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। आरोपियों ने पथराव किया।
उधर शेरपुर गांव के दिलशाद, इरशाद, राशिद व कौशर के आदि खिलाफ दूसरे पक्ष के शकील ने मुकदमा लिखाया कि उनकी बेटी बकरी लेकर गली से जा रही थी। दूसरे पक्ष की महिला कौशर के साथ उसका किसी बात पर विवाद हो गया। इस पर सालीम, नाजिम, साबिर मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने मारपीट की और पथराव किया। शहर कोतवाली पुलिस ने घायलों को उपचार दिलाने के बाद दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों पक्षों के जाबिर, आफताब और अफसर को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।