काउ सेंक्चुअरि के लिए 63.70 करोड़ की पहली किश्त जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में पुरकाजी क्षेत्र के चंदन गांव में गाय अभयारण्य (काउ सेंक्चुअरि) को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय पशुपालन विभाग ने अभयारण्य के लिए पहली किश्त के रूप में 63.70 करोड़ जारी कर दिए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

सदर तहरसील क्षेत्र में सोलानी नदी के किनारे के जंगल में गाय अभयारण्य (काउ सेंक्चुअरि) का निर्माण कराया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए 840 बीघा जमीन केंद्रीय पशुपालन विभाग को देने के लिए प्रस्ताव कर दिया है। प्रदेश सरकार को यह प्रस्ताव भेजा गया था। शासन से योजना की स्वीकृति को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान दो दिन से लखनऊ गए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने उनके प्रयास की सराहना की और योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। अधिकारियों को प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

बालियान ने बताया कि केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय ने योजना को स्वीकृति प्रदान करते हुए 63 करोड़ 70 लाख रुपये जारी किए हैं। जितनी आवश्यकता रहेगी उतना पैसा बाद में जारी हो जाएगा। इंजीनियरों की टीम मौके का सर्वे कर चुकी है। निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएंगे।

ये सुविधा होगी अभयारण्य में
गाय अभयारण्य में बायोगैस प्लांट, सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक शवदाह गृह, पशुओं के चारे के लिए बड़े स्टोर, पांच हजार पशुओं के रहने के लिए टीनशेड आदि बनेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here