शुक्रतीर्थ में बाढ़ का कहर, सोनाली नदी के उफान से घाट जलमग्न

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ज़िले में स्थित ऐतिहासिक और पौराणिक तीर्थ स्थल शुक्रतीर्थ इन दिनों सोनाली नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ की चपेट में है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा, जिससे क्षेत्र के घाट और आसपास की संरचनाएं जलमग्न हो गईं।

नदी पर बना पुल पूरी तरह पानी में डूब गया है, जिससे आमजन की आवाजाही बाधित हो गई है। घाट पर बने महिला स्नानघर और पूजा स्थल भी जलप्रभावित हो गए हैं। पानी की तेज़ धार ने घाट की मूल संरचना को नुकसान पहुंचाया है, हालांकि कुछ आवश्यक सामान को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।

जिलाधिकारी का निरीक्षण, राहत कार्य शुरू

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्मल ने नाव से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं, जिनमें जलकुंभी और मलबा हटाने के लिए दो जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं।

साफ-सफाई का कार्य तेज़ी से जारी है और खादर क्षेत्र में बाढ़ चौकियों और कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

स्थानीय लोगों में भय का माहौल

हालांकि प्रशासन का कहना है कि बाढ़ से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारियां की गई हैं, लेकिन सोनाली नदी के उफान को देखकर स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल बना हुआ है। आने वाले दिनों में राहत कार्यों की रफ्तार और प्रशासन की तैयारी से ही स्थिति पर नियंत्रण संभव होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here