मुजफ्फरनगर। प्रोबेशन विभाग में कार्यरत महिला अधिकारी को ब्लैकमेल करने वाले पूर्व सभासद असदजमां को आज पुलिस ने जेल भेज दिया है। महिला अधिकारी को ब्लैकमेल करने के मकसद से प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय में एक आपत्तिजनक फोटो के साथ दस लाख की रंगदारी मांगने के लिये 17-18 सितम्बर की रात को लिफाफा डालने वाले पूर्व सभासद असदजमा को बीते दिवस सिविल लाइन पुलिस ने नुमाईश कैंप के पास से गिरफ्तार किया था, जिसे आज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।
सीजेएम कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान कुमार, धर्मेन्द्र बालियान, प्रवेश बालियान ने कोर्ट में पैरवी की।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक महिला भी शामिल है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।