मुजफ्फरनगर। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के अंतर्गत मेरठ रोड स्थित इं. बसंत गोयल द्वारा संचालित कांवड़ सेवा शिविर में मंगलवार को एक विशेष आयोजन हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व राज्यमंत्री महेश बंसल ने शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा कर धर्म लाभ प्राप्त किया।
इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कांवड़ लेकर आए शिवभक्तों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। महेश बंसल ने सेवा शिविर में पहुंचकर न केवल कांवड़ियों को जलपान कराया, बल्कि यात्रियों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम भी पूछी।
पूर्व मंत्री महेश बंसल ने शिविर में व्यस्त व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सेवा भावना ही श्रावण मास की सबसे बड़ी भक्ति है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर सेवा कार्यों से जुड़ें।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और भारी संख्या में कांवड़ यात्री मौजूद रहे।