बाल ठाकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पूर्व विधायक संगीत सोम के कोर्ट में बयान दर्ज

मुजफ्फरनगर के खतौली में शिव सेना नेता बाल ठाकरे के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम सोमवार को कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में 313 सीआरपीसी के तहत उनके बयान दर्ज हुए।

लोकसभा चुनाव 2008-09 के दौरान सपा प्रत्याशी रहे संगीत सोम ने खतौली में एक जनसभा को संबोधित किया था। जनसभा के बाद संगीत सोम के विरुद्ध खतौली थाने में शिव सेना नेता बाल ठाकरे के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमे की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अनिल जिंदल ने बताया कि सोमवार को सरधना से पूर्व संगीत सोम कोर्ट पहुंचे। जहां सीआरपीसी 313 के तहत कोर्ट में उनके बयान दर्ज किये गए। एड. अनिल जिंदल ने बताया कि कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए अब 16 नवंबर की तिथि निर्धारित की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here