पूर्व विधायक शाहनवाज राना पर कब्जा और रंगदारी का आरोप

मुजफ्फरनगर। चित्रकूट जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राना पर अब मंसूरपुर में एक बीघा जमीन कब्जाने, रंगदारी मांगने, धमकी देने और डराने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। केस में उसके साले कामरान राना और नौकर मुस्तकीम अंसारी को भी नामजद किया गया है। उधर, शाहनवाज राना के समधी पूर्व विधायक को भी सिम मामले में जेल भेज दिया गया है।

मूल रूप से संधावली और वर्तमान में शहर के मोहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी रईस अहमद जैदी ने मंसूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोप लगाया है कि गांव में एक बीघा कृषि योग्य भूमि पर यूकेलिप्टिस के पेड़ लगाए हैं। पास में ही फातमा के नाम से शाहनवाज राना और उसके साले कामरान राना की 17 बीघा बेनामी कृषि भूमि है।

जमीन की देखरेख सुजडू निवासी कामरान राना और नौकर दधेडू निवासी मुस्तकीम अंसारी करता है। मुस्तकीम ने शाहनवाज राना के नाम पर लोगों को डरा-धमकाकर भूमि पर भी कब्जा कर रखा है। हत्या कर उसकी जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी। जमीन पर जाने के लिए रास्ता नहीं दिया जाता। एडवांस रुपये लेकर सिंचाई के लिए पानी नहीं दिया जाता। लग्जरी गाड़ियों में हथियारों से फायरिंग कर राना परिवार के लड़के आतंक का माहौल पैदा करते हैं। लड़कियां लाए जाने का आरोप लगाया।

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि जीएसटी टीम के साथ अभद्रता प्रकरण में मुस्तकीम मौके पर मौजूद था। अब पूर्व विधायक सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ मंसूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here