पूर्व विधायक उमेश मलिक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तहसील में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता, राजस्व व खाद्य एवं रसद विभाग ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के बाद बुलाई गई प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक उमेश मलिक ने प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। एसडीएम राजकुमार भारती ने बताया कि कार्यक्रम में बाल एवं पुष्टाहार विभाग ने 28 आंगनबाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिए। राजस्व विभाग ने पांच लाभार्थियों को घरोनी प्रमाण पत्र, खाद्य एवं रसद विभाग ने पांच को उज्जवला योजना का लाभ तथा तीन लोगों को राशन कार्ड दिए गए। बुढ़ाना व शाहपुर विकास विभाग ने समूह को प्रमाण पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम में विधायक राजपाल बालियान, तहसीलदार महेंद्र सिंह, डीसीबी चेयरमैन ठा. रामनाथ, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here