मुजफ्फरनगर में इंटीग्रेटेड पब्लिक-हेल्थ लैब का शिलान्यास: एक छत के नीचे मिल सकेंगी 118 जांच की सुविधा

प्रदेश के 23 जनपदों के साथ इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब तथा ब्लॉक स्तर पर 87 बीपीएचयू का शिलान्यास किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर में जिला महिला चिकित्सालय में शिलान्यास कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप रही। प्रदेश स्तर पर इन स्वास्थ्य इकाइयों का उद्घाटन डॉ. मनसुख मांडविया केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रसायन एवं उर्वरक मंत्री भारत सरकार ने आगरा से वर्चुअली किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के 23 जनपदों में आज आईपीएएल का शिलान्यास किया गया है। जिनमें से मुजफ्फरनगर नगर जनपद भी है इस लैब के बनने से निश्चित तौर पर जनपद वासियों को अत्यंत लाभ होगा क्योंकि उन्हें विभिन्न टेस्टों की सुविधा एक ही छत के नीचे मिल जाएगी। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लैब का निर्माण कार्य लगभग 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा। जिसमें 118 के लगभग टेस्ट किए जाएंगे , उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरना में बीपीएचयू का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल मुख्य अतिथि रहे।

लैब बनने से लोगों को सुलभता से स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी

जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ आभा आत्रे ने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब बनने से लोगों को सुलभता से स्वास्थ्य सेवाएं मिलने में आसानी होगी।

इस दौरान ये लोग रहे उपस्थित

कार्यदायी संस्था पैक फेड के परियोजना निदेशक संदीप इंदौरिया,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, DPM विपिन कुमार, मंडलीय सहायक अभियंता चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऋषिपाल सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर प्रियंका तोमर, अवर अभियंता संतोष कुमार, पूर्व सभासद आशु गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here