फर्जी वीडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, चार गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के उद्देश्य से एक पुराने वीडियो को वायरल करना चार युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।

मामला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से फैलाया गया जिसमें ग्रामीणों और चोरों के बीच गोलीबारी दिखाई गई थी। वीडियो को “मीरापुर दलपत” का बताया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने जब वीडियो की जांच की, तो सामने आया कि यह वीडियो वर्षों पुराना है और हरियाणा का है, न कि मुज़फ्फरनगर का।

चार गिरफ्तार, दो फरार
वीडियो की सत्यता सामने आने के बाद पुलिस ने वायरल करने में संलिप्त चार युवकों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शुभम (पुत्र रेगा सिंह, निवासी खेडा चौगामा, थाना जानसठ), गुड्डू राठी उर्फ भगत सिंह (पुत्र इन्द्रपाल, निवासी खानपुर, थाना खतौली), प्रतीक (पुत्र आशीष, निवासी खानपुर, थाना खतौली) और यश जाट (पुत्र मनोज, निवासी खानपुर, थाना खतौली) के रूप में हुई है।

इस मामले में दो अन्य आरोपी – विकास मावी (पुत्र ब्रजपाल, निवासी खेडा चौगामा) और अनुज शर्मा (निवासी गंगधाड़ी, थाना खतौली) अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।

पुलिस ने दी सख्त चेतावनी
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी खबरें फैलाकर माहौल खराब करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए चारों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जबकि फरार दो युवकों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here