मुजफ्फरनगर में चार कोल्हू सील, कई को चेतावनी

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में प्रदूषण विभाग द्वारा आज चार कोल्हू सील किए जाने से हडकंप मच गया। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने इंधन के रूप में पॉलीथीन का इस्तेमाल करने पर यह कार्यवाही करते हुए अन्य कोल्हू संचालकों को भी ऐसा करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है।

जानकारी के मुताबिक जनपद में वायु प्रदूषण को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा क्षेत्र भ्रमण एवं निरीक्षण किये जा रहे हैं। आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम जौली में गंगनहर के पास कालू पुत्र मन्जूरा ग्राम रूडकली, बेहडा सादात मार्ग पर इकराम पुत्र हसन, रहीस पुत्र मौ0 हसन, रिजवान पुत्र मुस्तकीम द्वारा संचालित कोल्हुओं पर ईंधन के रूप में पॉलिथीन का प्रयोग होता पाया गया। इसके बाद विभाग द्वारा कोल्हुओं की क्रशिंग प्रक्रिया को सील किया गया। कोल्हू संचालकों के विरूद्ध 5,000 रुपये के जुर्माने की कार्यवाही किये जाने हेतु उपजिलाधिकारी जानसठ को संस्तुति प्रेषित की जा रही है। क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह द्वारा बताया गया कि वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु निरन्तर दिन एवं रात्रि में भी निरीक्षण कराये जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here