मुजफ्फरनगर। खतौली पुलिस ने तिराहे से चार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों पर जबरन वसूली और मारपीट का मामला दर्ज किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बागपत जनपद के सरुरपुर कलां निवासी अमित की शिकायत पर मेरठ जिले के कलन्दी गांव निवासी किरनपाल, सुरेन्द्र व शुभम तथा रतनपुरी थाना क्षेत्र के रियावली गांव निवासी वारिश अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने वाहन चालक इरशाद व परिचालक नूर मोहम्मद, दोनों निवासी बड़ौत, पर पैसे देने के लिए दबाव बनाया और इंकार करने पर उनके साथ मारपीट की।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद जेल भेज दिया है।