मीरापुर में गांजा तस्करी के गिरोह ने पुलिस को चकमा देने के लिए नई चाल अपनाई। उड़ीसा से 25 लाख रुपये मूल्य का 67.4 किलो गांजा फर्जी नंबर प्लेट वाली कार में छिपाकर लाया गया। कार की खिड़की, फर्श, बोनट और हैडलाइट में गांजा रखा गया था।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पांच दिन पहले मीरापुर पुलिस ने एक सेंट्रो कार पकड़ी थी, जिसमें 68 किलो गांजा छिपा था। उस समय एक आरोपी रमेश पकड़ा गया था, जबकि उसका साथी संजय भाग गया। उसी कार की नंबर प्लेट लगाकर दूसरी सेंट्रो कार से योगेंद्र नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी प्रमोद फरार है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि दोनों बार पकड़े गए आरोपी एक ही गिरोह से संबंधित हैं। यह गिरोह हरियाणा, शामली, मुजफ्फरनगर और मेरठ में गांजा सप्लाई करता है। बरामद गांजा की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस अब गिरोह के दो और वांछित आरोपियों की तलाश कर रही है।