मुजफ्फरनगर में फैक्टरी से गैस रिसाव, 4 महिलाएं और 3 बच्चे प्रभावित

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित बुढ़ाना मोड़ पर स्थित अंकुर फर्टिलाइज़र फैक्टरी से गैस का रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में चार महिलाओं और तीन बच्चों की तबियत बिगड़ गई, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। कुछ महिलाओं और बच्चों को गैस के प्रभाव से सांस लेने में कठिनाई महसूस हुई, और एक महिला की हालत नाजुक होने पर उसे ऑक्सीजन दिया गया।

फैक्टरी में हुआ गैस रिसाव
यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ चौकी के पास स्थित अंकुर फर्टिलाइज़र फैक्टरी में हुई, जो तेजाब का उत्पादन करती है। रविवार शाम फैक्टरी से गैस का रिसाव होने पर आसपास के लोगों में घबराहट फैल गई। प्रभावित महिलाओं और बच्चों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में शकुंतला, मेघकला, नेहा और मचला का इलाज किया गया।

हालत सामान्य, प्राथमिक उपचार दिया गया
जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. बाबूराम ने बताया कि सभी मरीजों की हालत अब सामान्य है और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी की ऑक्सीजन स्तर सामान्य है और अब चिंता की कोई बात नहीं है।

प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने शुरू की जांच
जहरीली गैस के रिसाव की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फैक्टरी की जांच शुरू कर दी। अवर अभियंता राजा गुप्ता की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम ने फैक्टरी में जांच की। इसके साथ ही, जिला प्रशासन के निर्देश पर कारखाना विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी गीतेश चंद्र ने बताया कि गैस रिसाव के कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here