मुजफ्फरनगर, खतौली। शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
बुढ़ाना रोड स्थित शिशु शिक्षा निकेतन में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम जीत सिंह राय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेद प्रकाश अग्रवाल पूर्व प्राचार्य ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया।
एसडीएम जीत सिंह राय ने कहा कि आज के सामाजिक परिवेश को देखते हुए और छात्रों में ज्ञान को बढ़ाने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का होना अनिवार्य है। ऐसे छात्र छात्राएं जो बोर्ड परीक्षाओं में मेधावी हुए हैं, उन्हें आज से ही अपना लक्ष्य तैयार करना होगा।
कार्यक्रम में पांच दिसंबर को हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित किया गया। जिसमें प्राइमरी स्तर पर शिशु शिक्षा निकेतन से प्राची, सहज, श्वेता तोमर, शिशु शिक्षा निकेतन से आरिफ अंसारी और सर सैय्यद एकेडमी से शिफा क्रमश: प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थांन पर रहे। जूनियर स्तर पर अजय शर्मा प्रथम, आयुष राणा द्वितीय, प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 21 सौ, द्वितीय स्थान वाले को 11 सौ तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रुपये का पुरस्कार दिया गया।
इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021 में नसरा मलिक प्रथम, शालू जैन द्वितीय, मानसी अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। हाईस्कूल परीक्षा में शानू प्रथम, मौहम्मद शारिक द्वितीय तथा आर्यन तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शुगम पाल गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, डॉ अशोक गुप्ता, पंकज भटनागर, अजय जन्मेजय, अंकुर सिंघल, डॉ अंकुर शर्मा, अनिल कुमार, सनोज कुमार, अंजू विश्व कर्मा, विश्वनाथ शर्मा, दीपचंद वर्मा, उमंग जैन आदि नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य कांता स्वरूप सिंघल एवं कार्यक्रम संयोजक सोनिया सिंघल ने सभी बच्चों से भविष्य में आगे बढ़ने की प्ररेणा दी।
कार्यक्रम के अंत में प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को उनकी पत्नी तथा 13 सैनिकों के हैलीकाप्टर में मारे जाने पर गहरा दुख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की। संचालन चिराग सिंघल ‘नवीन’ ने किया।