मदरसों और ट्रेनिंग सेंटर पर तत्काल रोक लगाए सरकार: यति नरसिंहानंद महाराज

मुजफ्फरनगर। जूना अखाडा के यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज डासना वालों ने केन्द्र सरकार से मांग की कि सरकार देशहित में मुस्लिम मदरसो और जेहादी ट्रैनिंग सैन्टरों पर तत्काल रोक लगाये। अन्यथा इस देश में भी अफगानिस्तान जैसे हालात पैदा हो जाऐंगे। भोपा रोड स्थित एक बैंकटहाल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि सहारनपुर जनपद के  गांव कैंदूकी में चलाए जा रहे मुस्लिम ट्रैनिंग सैन्टरो पर सरकार तत्काल रोक लगाए, अन्यथा देश में ऐसे हालात पैदा हो जाएंगे, जिन्हें सरकार के लिए संभालना मुश्किल हो जाएगा। यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने पत्रकारों से कहा कि देवबन्द  स्थित एक तालिमी सैन्टर मुस्लिम नौजवानों का ब्रेनवाॅश कर रहा है। पिछले काफी समय से चलाए जा रहे इस अभियान का ही परिणाम है कि भारत के आसपास के मुस्लिम देशो मे हालात बिगड चले हैं। और मुस्लिमवाद बढता जा रहा है। उन्होने हिन्दू समाज से भी आग्रह किया कि यदि सरकार इस दिशा मे कोई कदम ना उठाये तो हिन्दू समाज को इसे रोकने की जरूरत है। उन्होने गत वर्ष की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले साल इन टैªनिंग सैन्टरो के आकाओ ने घोषणा की थी कि वे मुस्लिम संगठनो की सवा करोड की आर्मी बनायेंगे। यतिन्द्रानन्द गिरी ने कहा कि यदि आतंकवाद के खिलाफ  हमे जंग लडनी है तो इसका विरोध करना होगा। इसके लिए वे जनता से संवाद स्थापित करने के लिए नगर-नगर और गांव-गांव में भ्रमण कर रहे है। उन्होने कहा कि यदि इस और ध्यान ना दिया तो देश मे गृह युद्ध की स्थिती बन सकती है। उन्होने उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार के कार्यो की तारीफ करते हुए कहा कि वे योगीजी का समर्थन करते हैं। लेकिन उनसे भी अपील करते हैं कि वे मदरसो की कार्यप्रणाली पर नजर रखें।
प्रेसवार्ता के दौरान मीरापुर से वरिष्ठ भाजपा नेता जोगन्द्र वर्मा, साक्षी वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष शालू सैनी, राजू सैनी सहित हिन्दू संगठनो के अनेक नेता भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here